जैन समुदाय महायुति के अरविंद सावंत का समर्थन करेंगे

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – जैन समाज में वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर दक्षिण मुंबई में भाजपा-शिवसेना महायुति के उम्मीदवार अरविंद सावंत को समर्थन देने का आश्वासन दिया। जैन समाज को लेकर कांग्रेस जो भ्रम फैला रही है वह पूरी तरह गलत है। जैन समाज जानता है कि पर्यूषण के दौरान उपाश्रय के सामने जो घटना घटी थी उसे राज ठाकरे के मनसे ने अंजाम दिया था। आज वहीं मनसे कांग्रेस के साथ है। इसलिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने महायुति के अरविंद सावंत को चुनेंगे। यह घोषणा जैन प्रतिनिधियों ने की।  मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ हुई इस बैठक में जैन समाज में अग्रणी संस्थाओं के पदाधिकारी हितेश मेहता, परेश नंदप्रभा, धवलचंद कानूनगो, रमनीक कंचन, वीरेंद्र शाह, गिरीश महाजन, पृथ्वीराज कोठारे, भरत जवेरी, श्रेयांश शाह और दीपक गोसर आदि उपस्थित थे।

इन पदाधिकारियों ने कहा कि, मुंबई में जैन समाज जानता है कि शिवसेना-भाजपा सरकार ने ही सबसे पहले गोवंश रक्षा विधेयक पास किया। गौशालाओं के विकास और व्यापारियों की सुरक्षा में भी शिवसेना हमेशा आगे रही है। कांग्रेस के झुठे प्रचार के बारे में हम जानते हैं। इसलिए नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने जैन समाज दक्षिण मुंबई में महायुति के उम्मीदवार अरविंद सावंत के साथ है।