जैन सोशल ग्रुप का ‘वरिष्ठ माता-पिता’ सम्मान कार्यक्रम 19 अगस्त को

पुणे | समाचार ऑनलाइन

जैन सोशल ग्रुप की रजत जयंती के मौके पर ग्रुप की ओर से ‘माता-पिता सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान, 80 वरिष्ठ माता-पिता और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मानवसेवा पुरस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम 19 अगस्त को 4 बजे म्हात्रे पुल एरंडवणे स्थित सिद्धि बैंक्विट हॉल में होगा।

[amazon_link asins=’B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8d5d8ad7-a219-11e8-88e8-cd6d1f1b5e45′]

कार्यक्रम में पद्मविभूषण डॉ. के. एच. संचेतीसंजय चोरडियाशामजी देशपांडे आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रामलाल शिंगवी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है। इस अवसर पर वरिष्ठ माता-पिता सम्मान के साथ-साथ जैन सोशल ग्रुप पुणे पश्चिम मानवसेवा फाउंडेशन का उद्घाटनजैन समाज के सेवाभावीमान्यवरों का सम्मानग्रुप डिरेक्टरी विमोचन आदि कार्यक्रम भी होंगे।