सैटेलाइट तस्वीरों में जस का तस खड़ा दिख रहा है ‘जैश का मदरसा’: रिपोर्ट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किये गए अटैक पर विपक्ष समेत विदेशी मीडिया भी सबूत की मांग कर रहे है। भारतीय वायु सेना ने यह दावा किया है कि वह जैश-ए-मोहम्‍मद के प्रशिक्षण शिविर को ध्‍वस्‍त किये है। इस बीच रॉयटर्स में छपी खबर के मुताबिक, बालाकोट में जिस जगह पर हवाई हमला हुआ। वहां अभी भी जैश का मदरसा जस का तस बना हुआ है। वहीं भारतीय वायुसेना का दावा है कि उन्होंने अपने टारगेट को हिट किया है।

सैन फ्रांसिस्‍को स्‍थित द्वारा एक निजी सैटेलाइट से बालाकोट में स्थित जैश का मदरसा की तस्‍वीर ली गयी है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर चार मार्च की है। इन तस्‍वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि बालाकोट में अभी भी जैश के 6 मदरसे बने हुए हैं। ये तस्‍वीर भारत की ओर से की गई एयर स्‍ट्राइक के छह दिन बाद जारी की गई है। अब तक हमले वाली जगह की साफ तस्वीरें सार्वजनिक नहीं हुई थीं, लेकिन प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी ये तस्वीरें काफी साफ हैं। रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तस्‍वीरों में बालाकोट में बने जैश के मदरसों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। मदरसों की दीवारों को भी किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और उसके आसपास के पेड़ भी हरे-भरे दिखाई दे रहे हैं।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय को ईमेल के जरिए इन सैटेलाइट तस्वीरों पर सवाल पूछा गया है, लेकिन दोनों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। हलाकि विदेशी मीडिया शुरू से कह रही है कि इस अटैक में कोई जानमाल का नुकशान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :- 

भारत, पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी

भारत के खिलाफ एफ-16 इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा अमेरिका

नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 30 की हत्या की