मीडिया को देखते ही इसलिए भड़क जाती है जया बच्चन, गंभीर बीमारी से है ग्रस्त

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन आज 71 साल की हो गई हैं। आज उनका बर्थडे है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल से ऊपर हो चुके हैं। वहीं जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और बेटे अभिषेक बच्चन ने अपनी मां से जुड़ी एक ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन ने बताया था कि जया बच्चन claustrophobic नाम की बीमारी से लड़ रही हैं। देखा गया है जया बच्चन अपने परिवार के साथ अक्सर नजर आती हैं लेकिन कैमरा से खुद की छुपाती हुई ही दिखाई देती हैं। यहां तक कि जया बच्चन कई बार मीडिया पर भड़क भी चुकी हैं। जया बच्चन की इस तरह के बर्ताव के बारे में जब करण जौहर ने श्वेता और अभिषेक से पूछा तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उनके बारे में दोनों ने बताया कि जया बच्चन को claustrophobic हैं।

क्या है claustrophobic?
यह एक ऐसी मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान अचानक भीड़ को देखकर परेशान हो जाता है। कई बार गुस्सा भी आ जाता है। ऐसा बाजार, भीड़ वाले वाहन या फिर लिफ्ट में भी महसूस हो सकता है। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं कि कोई धक्का दे या फिर टच करे। इसके अलावा कैमरा का फ्लैश आंखों में पड़ने से भी उन्हें दिक्कत होती है।