Jayant Patil | हमें पहले लगता था फडणवीस जो बोलते है प्रधानमंत्री वह सुनते है, जयंत पाटिल ने ली चुटकी (वीडियो)

पुणे, 25 अगस्त : Jayant Patil | मानसून अधिवेशन (Monsoon Session) के पांचवे दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील (NCP State President Jayant Patil) ने सभागृह में जमकर चुटकी लेते हुए  देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर निशाना साधा। जयंत पाटील (Jayant Patil) ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे, ऐसी हमें उम्मीद थी। इतने सारे लोगों के साथ सूरत, गुवाहाटी का सफर किया। शिवाजी महाराज ने जिस सूरत को 17 बार लूटा उस सूरत में आपने शरण ली। आपकी शरणागति से महाराष्ट्र (Maharashtra) का मान शर्म से नीचे चला गया है । आप सूरत से फिर गुवाहाटी गए। वहां आपने कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गए थे । लेकिन कई विधायकों ने पहाड़, जंगल, होटल देखा। यह पूरा सफर करने के बाद हमें लगा था कि फडणवीस  मुख्यमंत्री बनेंगे। हमें पहले लगता था कि देवेंद्र फडणवीस जो कहते है उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुनते है। यह हमें पहले लगता था। लेकिन अब यह हमारी यह समझ है। इन शब्दों में जयंत पाटिल ने जमकर चुटकी ली।

 

 

उन्हें डायरेक्ट सीएम इन वेटिंग बना दिया जयंत पाटिल (Jayant Patil) ने कहा कि फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे ऐसी हमारी उम्मीद थी। सूरत गुवाहाटी का सफर करने के बाद वे ही मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनेंगे ऐसा सबको लगता था। लेकिन उन्हें डायरेक्ट सीएम इन वेटिंग बना दिया गया। मतलब जिस नेता को भविष्य के प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा था। उस नेता को उपमुख्यमंत्री बनाकर भाजपा (BJP) ने महाराष्ट्र का अपमान किया है.

 

 

शिवसैनिकों में भारी दुख

 

 

एकनाथ शिंदे  (CM Eknath Shinde) के विद्रोह पर निशाना साधते हुए जयंत पाटिल ने कहा कि भाजपा शिवसेना (BJP- Shiv Sena) सरकार के सत्ता में रहते एकनाथ शिंदे का मैंने एक क्लिप देखा जिसमें वे भाजपा के कामकाज से चिढ़कर पार्टी प्रमुख  उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के हाथो में इस्तीफा सौंप रहे है. लेकिन आज गुवाहाटी जाकर भाजपा के साथ हाथ मिलाकर शिंदे ने सरकार बनाया। उस वक़्त हिन्दू सम्राट बाळासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के बेटे उद्धव ठाकरे को कुर्सी से नीचे उतारे जाने की जानकारी नहीं थी। लेकिन शिव सैनिकों को काफी दुख हुआ. साथ ही मुख्यमंत्री पद  (CM Post) की शपथ लेने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि एकनाथ शिंदे बालासाहेब की स्मृति स्थल पर जाएंगे. लेकिन काफी दिनों बाद उन्हें याद आया.

 

 

मंत्रिमंडल में एक ही धुव्रतारा

 

 

विभाग वितरण (Department Distribution) का क्या हुआ. चंद्रकांत दादा (Chandrakant Dada) पर कितना अन्याय. उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग (Higher and Technical Education Department) चंद्रकांत दादा को दिया गया. मंत्रिमंडल में एक ही धुव्रतारा है. गुलाबराव पाटिल (Gulabrao Patil) के वाटर सप्लाई विभाग (Water Supply Department) में कोई बदलाव नहीं हुआ. सभी के विभाग बदल गए लेकिन उनका विभाग नहीं बदला. हमारे शंभूराजे देसाई (Shambhuraje Desai) ने कितना आपका पक्ष लिया लेकिन उन्हें एक्साइड डिपार्टमेंट (Exide Department) दिया. इस तरह के शब्दों में जयंत पाटिल ने विभाग वितरण पर निशाना साधा. इस पर मंदा म्हात्रे (Manda Mhatre) ने कहा कि  एक्साइड विभाग अच्छा है. इस पर फिर से जयंत पाटिल ने कहा क्या अच्छा है. गणेश नाईक (Ganesh Naik) के पास एक्साइज विभाग अच्छा था. ऐसे में मंदाताई आपको यह विभाग अच्छा नजर आएगा.

 

 

महिला पुलिस से अनैतिक संबंध, दोस्तो को अर्धनग्न फोटो दिखाकर किया बदनाम, पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

 ससून में डॉक्टर के नाम पर मरीज के परिजन से पैसे मांगने का मामला

 गणेश उत्सव के मद्देनजर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, शातिर अपराधी से 5 पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त

 

 Leopard in Pune | पुण्यातील विश्रांतवाडीतील DRDO संस्थेत बिबट्याचा वावर ?, परिसरात प्रचंड खळबळ

 

Anti Corruption Bureau (ACB) Pune | 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला जूनियर इंजीनियर एंटी करप्शन के जाल में फंसा