‘भाजपा-शिवसेना’ गठबंधन टूटेगा, वे अलग-अलग लड़ेंगे, राज्य के ‘इस’ बड़े नेता की ‘भविष्यवाणी’

कोल्हापुर : समाचार ऑनलाइन – भाजपा में फ़िलहाल जोरदार इनकमिंग शुरू है. आघाडी के नेता भाजपा में प्रवेश कर रहे है । भाजपा शिवसेना पार्टी में जिस तरह से अन्य दलों के नेता प्रवेश कर रहे है । उसे देखते हुए विधानसभा चुनाव दोनों दल के अलग अलग लड़ने की राय राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने जाहिर की है । कोल्हापुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह राय व्यक्त की।

जनता परेशान हो चुकी है
जयंत पाटिल ने कहा कि दोनों दलों को सत्ता में वापस आने का विश्वास नहीं है इसलिए दूसरे दलों के लोगों को साथ ले रहे है. पार्टी बदलने वालों और उन्हें शामिल करने से जनता परेशान हो चुकी है । ऐसे में विधानसभा चुनाव इन्हे सही जगह दिखा देगी। उन्होंने दावा किया कि सत्ता परिवर्तन निश्चित है।

सरकार के खिलाफ जो है उन्हें साथ लेंगे
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जो पार्टी है उन्हें साथ लेने का हमारा प्रयास रहेगा। अगले 10 दिनों में साथी दलों के साथ बातचीत कर सीट वितरण पर निर्णय लिया जाएगा। 15 अगस्त से पहले सीट वितरण हो जाएगा। हर मंगलवार और बुधवार को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की सीट वितरण को लेकर बैठक हो रही है । अधिकतर सीटों का निर्णय हो चुका है । शेष बचे सीटों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

मुश्रीफ ने भाजपा में जाने से मना कर दिया था
उन्होंने कहा कि मुश्रीफ पटेल की पिछले साल भर से जानकारी ली जा रही थी । चंद्रकांत पाटिल के इस बात में कोई तथ्य नहीं है । मुश्रीफ ने भाजपा में जाने के ऑफर को ठुकरा दिया था. इसलिए अगले 15 दिनों से उनके घर पर आयकर विभाग छापा मारा। इसका कोई अलग उदेश्य बताने की जरुरत नहीं है।