बिहार में जेडीयू भाजपा के साथ ही; राष्ट्रीय कार्यकारिणी का फैसला

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी
लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा और जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) के गठबंधन में दरार संबंधी खबरों पर पूर्ण विराम लगाते हुए जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह साफ हो गया है कि, बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन बना रहेगा। जेडीयू बैठक में सहमति बनी है कि गठबंधन में जेडीयू को 17 सीटें मिलनी चाहिए। जबकि इससे पहले पार्टी के नेता 20 से 25 सीटों की मांग कर रहे थे।

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव को अब एक साल से भी कम समय बचा है और ऐसे में सभी की निगाहें बिहार में गठबंधन की राजनीति पर टिकी हैं। नई दिल्ली में जेडीयूू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी नेताओं को ये साफ कर दिया कि बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन जारी रहेगा। इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय महासचिवों, सचिवों, प्रदेश अध्यक्षों और कुछ अन्य नेताओं समेत 87 सदस्य शामिल हुए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

[amazon_link asins=’B01EU2M62S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1ce6a2a5-82ad-11e8-83d9-1700bc14a55c’]

बैठक में जेडीयू की तरफ से गठबंधन के बारे में कोई भी फैसला करने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। ज्यादातर नेता इस बात से सहमत थे कि बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रहना चाहिए। हालांकि ये भी साफ किया गया कि ये गठबंधन सिर्फ बिहार तक सीमित रहेगा और पार्टी दूसरे राज्यों में अपना विस्तार करती रहेगी। गठबंधन की सहमति बन जाने के बावजूद सबसे मुश्किल काम सीटों के बंटवारे का है और जब तक इस पर अंतिम सहमति न बन जाए बीजेपी जेडीयू गठबंधन के बारे में अंतिम रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। बैठक में गठबंधन को कायम रखने के लिए जेडीयू को कम से कम 17 सीट मिलने पर एकराय बनी है।

[amazon_link asins=’B01FXJI1OY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28ea0b11-82ad-11e8-98ff-d5f1a76edb06′]

जेडीयू ने 2009 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और उसे 25 सीटें मिली थीं। दूसरी ओर 2014 का चुनाव भाजपा ने रामविलास पासवान एलजेपी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी के साथ मिलकर लड़ा था। इसमें भाजपा को 22 सीट, एलजेपी को 6 सीट और आरएलएसपी को 3 सीट पर जीत मिली। जीती हुए सीटों को छोड़ने के बाद केवल 9 सीट बचती हैं। ऐसे में जेडीयू के लिए 17 सीट छोड़ना मुश्किल हो सकता है। बहरहाल इस बारे में नीतीश कुमार की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पटना में 12 जुलाई को बैठक होने जा रही है जिसमें उम्मीद है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई अंतिम निर्णय हो जाएगा।