एक करोड़ की ज्वैलरी व कैश से भरा पॉलिथीन बैग से गायब: तीन गिरफ्तार

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – एक करोड़ रुपए का सोना, हीरे की ज्वेलरी व कैश से भरी पॉलिथीन चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच यूनिट 2 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत का 731 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट, कैश और 11 लाख रुपए की कार सहित 36 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्ताक शमशेर शेख, राजेंद्र हरिश्चंद्र सोनी (उम्र 38 वर्ष) व इस्माइल बाबू खान (उम्र 33 वर्ष, दोनों नि. धरमपुरी, जिला-धार, मध्य प्रदेश) के रूप में की गई है।

डीसीपी विनायक ढाकणे से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी 2019 को दीपक पुरुषोत्तम सैनी (उम्र 24 वर्ष, नि. रानीगंज, सिकंदराबाद, तेलंगाना) भवानी एयर लॉजेस्टिक प्रा. लि. कुरियर कंपनी का सोने, हीरे की ज्वेलरी व कैश रकम का पार्सल को लेकर लक्जरी बस से हैदराबाद से मुंबई आ रहे थे। बस सुबह चाय नाश्ते के लिए बेंगलुरु-मुंबई हाई-वे के पुनावले स्थित होटल न्यू सागर पर रुकी। दीपक सैनी फ्रेश होने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। उन्होंने अपने पार्सल वाला बैग सीट के नीचे रखा। इसी बीच किसी ने उसके बैग से एक करोड़ रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी, सोने की बिस्किट हीरा व कैश रखी गई पॉलिथीन चोरी कर ली। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने वहां का सीसीटीवी फुटेज देखा। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 25 लाख रुपए कीमत की 731 ग्राम वजन का सोने का बिस्किट और 11 लाख रुपए कीमत की कार सहित 36 लाख रुपए का माल जब्त किया। आरोपी रिकॉर्डधारी बदमाश है। इनके खिलाफ हैदराबाद, मुंबई, पुणे आदि शहरों में इसी तरह के मामले दर्ज है।

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पुलिस इंस्पेक्टर भानुदास जाधव, क्राइम ब्रांच यूनिट एक के पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम तांगडे, असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कांबले, पुलिस सब-इंस्पेक्टर हर्षल कदम, पुलिस सब-इंस्पेक्टर अशोक गवारी, पुलिसकर्मी नारायण जाधव, संजय गवारे, फारुक मुल्ला, मयूर वाडकर, संदीप ठाकरे, किरण आरुटे, प्रवीण दले, हजरत पठान, जमीर तांबोली, तुषार शेटे, लक्ष्मण आढारी, महादेव जावले, दत्तात्रय बनसुडे, संपत निकम, धर्मराज आवटे, मंहमद गौस नदाफ, नितिन बहिरट, दादा पवार, धनराज किरनाले, यूनिट एक के पुलिसकर्मी सावन राठौड़, सचिन मोरे, राजेंद्र शेटे, महेंद्र तातले, गणेश मालसुरे, दीपक खरात, प्रमोद हिरलकर और हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी कुणाल शिंदे, अमर राणे, सुभाष गुरव, रेखा धोत्रे च विकी कदम की टीम ने की।