झांसी : खाप पंचायत ने दंपत्ति को सुनाया गोबर खाने का फरमान, मामला दर्ज

झांसी: समाचार ऑनलाइन- झाँसी की एक खाप पंचायत ने एक दंपत्ति को गौमूत्र और गोबर खाने का चौंकानें वाला फरमान सुनाया है. इसके बाद से पुलिस और स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई है.

क्या है मामला    

यह माला प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. यह पर 5 साल पहले एक युवक-युवती ने परिवार की इच्छा के अनुसार शादी की थी. इस शादी समारोह में परिवारों के सदस्य भी शरीक हुए थे. लेकिन खाप पंचायत के सदस्यों को यह बात हजम नहीं हुई और जोड़े को जात से बाहर करने का आदेश सुना दिया.

हालाँकि अब 5 साल बीत जाने के बाद खाप पंचायत ने सजा के रूप में फरमान जारी किया है कि दोनों पहले गौमूत्र पिएं और गाय का गोबर खाएं. साथ ही 5 लाख का नगद जुर्माना भरे. इसके बाद ही दोनों को बिरादरी में शामिल किया जाएगा.

दंपति ने प्रशास से मांगी मदद

इस सजा से परेशान संपत्ति ने जिले के एम शिव सहाय अवस्थी और एसएसपी डी प्रदीप कुमार से मामले की इसकी शिकायत की है. इसके बाद सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने पीड़ित दंपत्ति के घर जाकर मामले की पूरी जानकारी हासिल की.

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने जानकारी दी है कि, खाप पंचायत का फरमान सुनाने वाले पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.