जम्मू कश्मीर में बादल फटने से तबाही 

श्रीनगर । समाचार ऑनलाइन 
मौसम का कहर पहले ही केरल और अन्य कई राज्यों में परेशानी का कारण बना हुआ है और अब इनके साथ ही जम्मू कश्मीर भी शामिल हो गया है। जम्मू कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के करनाह क्षेत्र में बादल फटने से हाहाकार मच गया है। बदल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई मकान और दुकानें नस्ट हो गयीं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गयी और सतपाल सिंह पानी में बह गया। बाद में तलाश करने पर उसकी लाश मिली। वह जम्मू के मीरन साहिब का रहने वाला था।
[amazon_link asins=’B0085SLDKU,B071DF6BWQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’958587e4-a089-11e8-acc7-bb03db5880ab’]
साथ ही पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि,  80 वर्षीय मंगत अवान को बाढ़ से हुए नुकसान की खबर सुनकर दिल का दौरा पड़ा और फिर उनकी मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। बढ़ के चलते काफी नुकसान हुआ है जिसमे तीन  सरकारी भवन, तीन मकान और 10 दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गयीं जबिक अन्य 13 मकानों, पांच सरकारी भवनों और 50 दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा। बदल फटने से अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ा है, यात्रा को रोक दिया गया है।