ब्रेकअप के दर्द को धमाके से मिटाने चला था, पहुंच गया हवालात

पुणे/समाचार ऑनलाइन

ब्रेकअप का बदला लेने के लिए एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर को विस्फोट से उड़ाने की साजिश ही रच डाली। हालांकि, वो मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सका, पुलिस ने दिलजले प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम किशोर आत्मराम मोडक (20) और अक्षय राजाभाऊ सोमवंशी (24) हैं। किशोर की मौसी धायरी इलाके में रहती हैं और उसका अक्सर वहां आना-जाना होता था। इसी दौरान उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाली एक युवती से हुई। धीरे-धीरे दोनों करीब आते गए और पहचान प्यार में बदल गई। दो सालों तक सबकुछ अच्छा चला, लेकिन अचानक किसी बात को लेकर युवती ने रिश्ता ख़त्म कर दिया। किशोर इस बात को हजम नहीं कर सका और उसने प्रेमिका को सबक सिखाने की ठान ली। उसने अपने दोस्त अक्षय सोमवंशी के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर पटाखों का बारूद जमा किया।

आरोपियों ने जमा किए गए बारूद और बॉल बेअरिंग को एक छोटी पेटी में भर दिया। इसके बाद दोनों बुधवार की रात तीन बजे के आसपास धायरी पहुंचे और प्रेमिका के घर के सामने ब्लास्ट करके भाग निकले। विस्फोट इतना तेज़ था कि एक घर की खिड़कियों के कांच टूट गए। लोगों को लगा कि आसपास कहीं बम विस्फोट हुआ है। इसके बाद सिंहगढ़ पुलिस को मामले की सूचना दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले, तो दो युवक कार में जाते नज़र आये। कार के नंबर के सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंची और दोनों को वडकी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में किशोर मोडक ने बताया कि उसने ब्रेकअप के चलते वारदात को अंजाम दिया है।

इस कार्रवाई को परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त बच्चन सिंग, स्वारगेट विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. शिवाजी पवार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सरदार पाटिल, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संगीता यादव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक ज्योति गडकरी, पुलिस उपनिरीक्षक गिरीष सोनवणे, पुलिसकर्मी रफीक नदाफ, टकले, दयानंद तेलंगे पाटिल, मयूर शिंदे, श्रीकांत दगडे, सचिन मालवे, निलेश कुलथे, दत्ता सोनवणे, यशवंत ओंबासे, संतोष सावंत, राहुल शेडगे, निलेश जमदाडे, हरीष गायकवाड और उमेश फणसे ने अंजाम दिया।