Jio ने 149 रुपए के प्रीपेड ‘प्लान’ में किया बड़ा बदलाव, जानें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – Reliance Jio ने अपने 149 रुपये वाले प्लान में बड़े बदलाव किए हैं. इस प्लान में कॉलिंग के लिए चार्ज नहीं लिया जाएगा. हालांकि, प्लान की वैधता कम कर दी गई है. अब 28 दिनों की वैलिडिटी को घटाकर 24 दिन कर दिया गया है. इस प्लान के तहत, ग्राहकों को किसी अन्य कंपनी के नंबर पर कॉल करने के लिए 300 मिनट मिलेंगे, जबकि जियो से जियो अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलेगी.

इस प्लान में क्या मिलेगा?

Jio के इस प्लान में, ग्राहकों को प्रति दिन 300 मिनट, 100SMS और प्रतिदिन 1.5GB डेटा की सुविधा मिलती है. पहले, इस प्लान कि वैलिडिटी 28 दिनों की थी. लेकिन अब से 24 दिन हो गई है. इसमें जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने वाले ग्राहकों से 6 पैसे / मिनट का शुल्क लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, जब तक TRAI का फैसला नहीं आता, तब तक यह चार्जेस लिए जाएंगे.

कंपनी की ऑल-इन-वन चार योजनाएं हैं, जिनमें 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये के चार प्लान शामिल हैं. इनमें से 222 रुपए के प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा, 1,000 नॉन-जियो मिनट, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग भी शामिल है. वहीं 555 रुपये के प्लान में नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 3,000, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग सुविधा मिलेगी. ये सभी प्लान 28 दिनों के लिए वैध होंगे.