जियो विवाद : एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया पर जुर्माने को मंजूरी मिली

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  दूरसंचार विभाग की संस्था डिजिटल कम्युनिकेशंस कमीशन (डीसीसी) ने सोमवार को भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर पेनल्टी लगाने की मंजूरी दे दी। उन पर 2016 में रिलायंस जियो को पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) नहीं देने का आरोप है। हालांकि, डीसीसी ने 3,050 करोड़ रुपए की पेनल्टी राशि में संशोधन के लिए ट्राई से राय लेने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है।
ट्राई ने अक्टूबर 2016 में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। रिलायंस जियो ने शिकायत की थी कि दूसरी कंपनियों द्वारा पर्याप्त पीओआई रिलीज नहीं करने की वजह से उसके नेटवर्क पर 75% कॉल फेल हो रहे थे।
सूत्रों के हवाले से बताया है कि डीसीसी ने रिलायंस जियो पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया। एक मंत्रालय के सचिव ने यह प्रस्ताव रखा था। उसका कहना था कि जियो ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं नहीं दे पाई इसलिए उस पर भी पेनल्टी लगनी चाहिए।