रिक्शाचालक से घूस लेते हुए धराया जीरो पुलिस

आयुक्तालय शुरू होने के बाद पिंपरी चिंचवड में एसीबी की पहली कार्रवाई

पिंपरी। समाचार ऑनलाईन-ऑटो रिक्शा चालक से 2300 रुपए का हफ्ता लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वाकड़ ब्रिज के नीचे जीरो पुलिस को रंगेहाथ पकड़ा है। मंगलवार की शाम हिंजवड़ी ट्रैफिक पुलिस विभाग के कार्यालय के सामने यह कार्रवाई की गई। पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय शुरू होने के बाद पिंपरी चिंचवड में एसीबी की यह पहली कार्रवाई है।

भालचंद्र संदिपान कानडे (38) निवासी शिंदे बस्ती, म्हारुंजी, पुणे ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। उसके खिलाफ हिंजवड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक 30 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक ने उसके खिलाफ एसीबी में शिकायत की थी। कानडे ने उसके दो वाहनों को हिंजवड़ी विभाग में व्यवसाय करने के लिए हर माह 1300 रुपये और दो माह के हफ्ते के तौर पर साढ़े छह हजार रुपए मांगे थे। बाद में बात 2600 रुपये पर तय हुई। एसीबी ने इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद आज शाम वाकड़ ब्रिज के नीचे हिंजवड़ी ट्रैफिक पुलिस विभाग के कार्यालय के सामने जाल बिछाया और कानडे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। एसीबी के पुलिस निरीक्षक अनिता हिवरकर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।