शरद पवार का ‘खास संदेश’ लेकर जितेंद्र आव्हाड मिले राज ठाकरे से

मुंबई : राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने आज कृष्णकुंज पर मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात किये। आव्हाड ने राष्ट्रवादी के अध्यक्ष शरद पवार का विशेष संदेश राज ठाकरे को देने के बाद से राजनीती चर्चा जोर पकड़ ली हैं। अगले चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं। महाराष्ट्र में महा तूफ़ान लाने के लिए पवार ने आव्हाड को कृष्णकुंज पर भेजा ऐसा राजनीती निरिक्षको का अंदाज हैं। राज ठाकरे द्वारा शरद पवार का इंटरव्यू लेना बहुत चर्चा का विषय रहा। जिसके बाद से दोनों पार्टियों के नेता दो तीन बार आपस में मिले। राज और शरद पवार के बिच सब कुछ अच्छा दिख रहा हैं। राज ठाकरे अब हर भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिपण्णी कर रहे हैं। भाजपा विरोधी सभी पार्टिया एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ बोल रहे है इसे शरद पवार ध्यान से देख रहे हैं। मनसे विधानसभा चुनाव में सफल नहीं हुए है लेकिन उनके पास एक बड़ा युवा वर्ग हैं। जिसके बाद आगे चुनाव में राज ठाकरे का भूमिका महत्वपूर्ण हो जाता हैं।