जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद पर चली गोली

नयी दिल्ली। समाचार एजेंसी 
जेएनयू (जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी)  के छात्र उमर खालिद पर दिल्ली के कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब के बाहर अज्ञात शख्स ने गोली चला दी। इस हमले से खालिद बाल- बाल बच गये। गोली चलने के तुरंत बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। उनपर गोली किसने चलायी? इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है।
बताया जा रहा है कि, उमर खालिद एक कार्यक्रम के सिलसिले में कॉन्‍स्‍टीट्यूशन क्‍लब पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे जिसमें  वरिष्‍ठ अधिवक्‍ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम से पहले ही उमर पर फायरिंग हुई। गोली चलाने से पहले हमलावर ने उन्हें धक्का मारा था, इसके बाद उनपर गोली चलाई। हांलाकि इसमें खालिद बाल बाल बच गए। चाय की दुकान पर हुई इस वारदात के बाद लोगों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हवाई फायर करते हुए भाग निकला।
 [amazon_link asins=’B01LVXMWNU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ea2a21a8-9ee1-11e8-975e-35c3aa11ec84′]
ध्यान रहे कि कुछ दिनों पहले ही उमर खालिद को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। धमकी देने वाले ने खुद को फरार गैंगेस्टर रवि पुजारी बताया था। इस फोन कॉल के बाद उमर खालिद ने सुरक्षा की मांग की थी। इस पूरे मामले का जिक्र करते हुए खालिद ने ट्वीट किया था और सुरक्षा की मांग की थी। इस धमकी पर पुलिस ने कहा था कि हम जांच कर रहे हैं। इस कड़ी में सिर्फ खालिद ही शामिल नहीं थे बल्कि दलित नेता और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें रवि पुजारी की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली है।