बस ईमानदारी साबित करने के लिए इस ठेल वाले ने लगाया सीसीटीवी

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार के नवादा में एक फल विक्रेता आजकल सुर्ख़ियों में है। इसकी वजह उसकी ठेल के ऊपर लगा सीसीटीवी और उसके पीछे की कहानी है। शुभम नवादा के हिसुआ बाजार के मंगला मार्केट में काफी समय से फल की ठेल लगाते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा सीसीटीवी लगाने पर खर्च करना पड़ा। हालांकि, इसकी वजह चोरी आदि नहीं है। शुभम कहते हैं कि उनके पास चोरी होने के लिए कुछ ख़ास नहीं है, सीसीटीवी उन्होंने केवल अपनी ईमानदारी को प्रमाणित करने के लिए लगवाया है।

क्या हुआ था?
बकौल शुभम, कुछ दिनों पहले शरद पूर्णिमा के दिन उनकी दुकान पर एक ग्राहक फल खरीदने आया था। थोड़ी देर बाद वहवापस आया और ठेले पर अपना मोबाइल छूट जाने की बात कही, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद ग्राहक ने शुभम पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस उसे व उसके भाई मनीष को पूछताछ के लिए थाने ले गई, लेकिन बाद में साक्ष्‍य के अभाव में उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद शुभम ने ठेले पर सीसीटीवी लगाने का फैसला किया। शुभम किसी तरह 11 हजार रुपये जमा कर सीसीटीवी कैमरा खरीदा लाये। घर में एक टीवी पड़ा था, जिसे इससे जोड़ दिया। इसके बाद ठेला की छत पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर पास ही में स्थित भाई की कपड़े की दुकान में सीसीटीवी के उपकरणों व टीवी को फिट किया।

झेलनी पड़ी बदमानी
शुभम बताते हैं कि पुलिस द्वारा पूछताछ की घटना के कारण उन्हें बदमानी झेलनी पड़ी, लोगों ने उन्हें शक की निगाहों से देखा, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरा लगाने के बाद इसके आधार पर वे भविष्‍य में ऐसी किसी घटना में अपनी ईमानदारी प्रमाणित कर सकते हैं। शुभम कहते हैं कि बाजार में ग्राहक आए दिन घटतौली या खराब सामान देने के आरोप भी लगाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वे ऐसे आरोपों को भी खारिज कर सकते हैं।