काबुल : अफगान सरकार की इमारत पर विद्रोहियों ने किया हमला

काबुल, 24 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – काबुल में अफगान सरकार की एक इमारत पर सोमवार को विद्रोहियों के एक समूह ने हमला कर दिया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। शहीद एवं अशक्तता मंत्रालय के परिसर पर हमले में किसी के तत्काल हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि हमलावरों ने सबसे पहले विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी में विस्फोट किया और उसके बाद परिसर में घुस गए, जहां सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई।

यह हमला शाम सवा तीन बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 16 में हुआ।

रहिमी ने कहा, “पहले वहां कार विस्फोट हुआ। उस हमले के बाद कुछ आत्मघाती हमलावर शहीद एवं अशक्तता उपमंत्रालय में प्रवेश कर गए।”

उन्होंने कहा, “इलाके की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों को मार गिराने के लिए सफाई अभियान चल रहा है।”

उन्होंने कहा हालांकि संभावित हताहत की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।