सरकारी कार्यालयों में विस्फोट के बाद दहला काबुल

काबुल, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी में स्थित सरकारी कार्यालय परिसर के पास गुरुवार को एक बम विस्फोट ने काबुल को हिला कर रख दिया। एफे न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के मुख्यालय के पास यह हमला हुआ। हलांकि, हमले में घायल लोगों की तुरंत कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक बयान में कहा, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पुलिस जिला 9 के शशदारक इलाके में सुबह 10.10 बजे विस्फोट हुआ। हम इसके विवरण पर काम कर रहे हैं।”

माना जा रहा है कि यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब अमेरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में शांति के लिए होने जा रहे समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है।