वोटिंग के दौरान ख़राब ईवीएम पर कमलनाथ-दिग्विजय ने उठाए सवाल

भोपाल : समाचार ऑनलाइन – आज मध्य प्रदेश की 230 और मिजोरम की 40 सीटों पर वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू जो शाम 5 बजे तक चलेगी। वही मिजोरम की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई, जो कि शाम 4 बजे तक चलेगी। बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

मिजोरम में 7.70 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में मुख्यमंत्री लल थनहवला तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए जबकि भाजपा पूर्वोत्तर के आखिरी गढ़ में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए जोर आजमाइश में लगी है। वहीं एमपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी राज्य में लगातार 15 सालों से सत्ता में है। तो वहीं कांग्रेस को राज्य में अपना 15 साल का सूखा खत्म करने की उम्मीद है।

इन सब के बिच ईवीएम खराब होने की खबरे आ रही है। माना जा रहा है कि ईवीएम खराब होने की खबर ऐसे मतदान केंद्रों से आ रही है, जहां कांग्रेस के जीतने के आसार ज्यादा मानी जा रही थी।

नेताओं के बयान –
ख़राब ईवीएम पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेन्ट्स को दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। जो मशीन खराब होती है और जो उसके स्थान पर बदली जाती है उनके नम्बर जरूर नोट कर लें। जो नई मशीन आती है उसे वोटिंग चालू करने के पूर्व 50-100 वोट डाल कर चेक जरूर करें।

वही कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश भर से बड़ी संख्या में ईवीएम मशीन खराब व बंद की जानकारी सामने आ रही है। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है। मतदान केंद्रो पर लंबी लाइनें लग गई हैं। इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे? चुनाव आयोग अविलंब इस पर निर्णय ले। तत्काल बंद मशीनों को बदले।

शिवराज सिंह ने कहा कि हम 100% निश्चित हैं कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। हमने 200 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है और हमारे लाखों स्वयंसेवक इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

हालांकि पुलिस ने सेंट मैरी, भोपाल में एक मतदान केंद्र से बीजेपी के पोलिंग एजेंटों से कैंपेन मैटेरियल जब्त की। यह एक मतदान केंद्र से 200 मीटर के भीतर था। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उज्जैन में दो खराब ईवीएम बदल दी गई हैं। अलीराजपुर में 11 वीवीपीएटी मशीन, बुरहानपुर में 5 वीवीपीएटी और 2 ईवीएम भी बदली गई हैं।