कांग्रेस में कमलनाथ और सिंधिया को नई ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया है, वह  अरुण यादव की जगह लेंगे। इसके अलावा पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है। छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की ताजपोशी के साथ ही राज्य में चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधी को यह जवाबदारी सौंपी गई है। कमलनाथ नौ बार सांसद रह चुके हैं। कहा जाता है कि उनका दिल्ली कार्यालय 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए खुला रहता है।

राहुल का किया था समर्थन

चुनावी अभियानों के लिए हेलीकॉप्टरों और सैटेलाइट फोन इस्तेमाल करने वाले शुरूआती नेताओं में कमलनाथ भी शामिल हैं। कमलनाथ को 1970 के दशक में संजय गांधी ने कांग्रेस में शामिल किया था। इमरजेंसी के दौरान उन्होंने नारा दिया था, “इंदिरा के दो हाथ, संजय गांधी और कमल नाथ”। पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में कमलनाथ पर्यावरण मंत्री थे। वो उन कांग्रेसी नेताओं में से एक थे जिसने राहुल से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने का आग्रह किया था।

You may have missed