Trailer Review : कंगना और राजकुमार राव की दिमाग हिला देने वाली कॉमेडी का कमाल है फ़िल्म, ‘जजमेंटल है क्या’

खास बातें

डिजिटल रिव्यू : जजमेंटल है क्या (ट्रेलर)
कलाकार : कंगना रनौतराजकुमार रावसौरभ शुक्ला आदि।
निर्देशक : प्रकाश कोवेलामुडी
निर्माता : बालाजी मोशन पिक्चर्स

समाचार ऑनलाइन – एक सुंदर, सुडौल और शानदार से दिखने वाले युवक पर एक युवती रीझती है। युवक किसी दूसरी लड़की पर फिदा है। पहले वाली लड़की दोनों की प्रेम कहानी छुप छुप कर देखती है और एक दिन लड़के को ‘एक्सपोज’ करने की धमकी देती है। घंटी बजी क्या? न बजी हो तो कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर देखकर जरूर बज जाएगी। कनिका कपूर की लिखी कहानी में थोडा रीयल लाइफ और थोड़ा फिल्मी लाइफ मसाला डालकर कंगना ले आई हैं, जजमेंटल है क्या। ट्रेलर मुंबई और दिल्ली दो जगहों पर मंगलवार की शाम रिलीज हुआ। कोई ढाई मिनट का ये ट्रेलर सौरभ शुक्ला की आवाज से शुरू होता है और दिखाता है बॉबी और केशव की कहानी। एक की कहानी दूसरी का रास्ता काटती है। मर्डर होता है। कातिल कौन है, की कहानी में पागलखाने का ट्विस्ट भी है और मोनिका ओ माई डार्लिंग का इंटरेस्ट भी।

जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत ने अपनी अदाकारी का सिरा वहीं से पकड़ा है, जहां वह इसे तनु वेड्स मनु सीरीज और क्वीन जैसी फिल्मों में छोड़ आईं थीं। निर्देशक के काम में ज्यादा तीन पांच न करें तो कंगना अदाकारा कमाल की हैं। जजमेंटल है क्या की कहानी में कंगना और ऋतिक की तथाकथित लव स्टोरी भी छटांक भर इस्तेमाल की गई दिखती है। और, राजकुमार राव तो खैर हैं ही कमाल के कलाकार। उनकी रंगीन कलाकारी भी यहां सतरंगी होती दिख रही है।

अपनी पहली ही फिल्म से राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले प्रकाश कोवेलामुडी के डीएनए में के राघवेंद्र राव जैसे निर्देशक का असर है। ये वही के राघवेंद्र राव हैं जो हिंदी सिनेमा में फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी को लेकर आए और जिन्होंने जितेंद्र को उनकी सेकंड इनिंग्स में फिर से सुपरस्टार बना दिया। जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अपने पापा के निर्देशक के बेटे को हिंदी सिनेमा का नया निर्देशक बनाया है। ट्रेलर बिल्कुल लल्लनटॉप है। फिल्म भी ऐसी ही होगी तो कंगना का नाम बॉक्स ऑफिस पर और रोशन होना तय है।

एक सुंदर, सुडौल और शानदार से दिखने वाले युवक पर एक युवती रीझती है। युवक किसी दूसरी लड़की पर फिदा है। पहले वाली लड़की दोनों की प्रेम कहानी छुप छुप कर देखती है और एक दिन लड़के को ‘एक्सपोज’ करने की धमकी देती है। घंटी बजी क्या? न बजी हो तो कंगना रनौत की नई फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर देखकर जरूर बज जाएगी। कनिका कपूर की लिखी कहानी में थोडा रीयल लाइफ और थोड़ा फिल्मी लाइफ मसाला डालकर कंगना ले आई हैं, जजमेंटल है क्या। ट्रेलर मुंबई और दिल्ली दो जगहों पर मंगलवार की शाम रिलीज हुआ। कोई ढाई मिनट का ये ट्रेलर सौरभ शुक्ला की आवाज से शुरू होता है और दिखाता है बॉबी और केशव की कहानी। एक की कहानी दूसरी का रास्ता काटती है। मर्डर होता है। कातिल कौन है, की कहानी में पागलखाने का ट्विस्ट भी है और मोनिका ओ माई डार्लिंग का इंटरेस्ट भी।

जजमेंटल है क्या में कंगना रनौत ने अपनी अदाकारी का सिरा वहीं से पकड़ा है, जहां वह इसे तनु वेड्स मनु सीरीज और क्वीन जैसी फिल्मों में छोड़ आईं थीं। निर्देशक के काम में ज्यादा तीन पांच न करें तो कंगना अदाकारा कमाल की हैं। जजमेंटल है क्या की कहानी में कंगना और ऋतिक की तथाकथित लव स्टोरी भी छटांक भर इस्तेमाल की गई दिखती है। और, राजकुमार राव तो खैर हैं ही कमाल के कलाकार। उनकी रंगीन कलाकारी भी यहां सतरंगी होती दिख रही है।

अपनी पहली ही फिल्म से राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले प्रकाश कोवेलामुडी के डीएनए में के राघवेंद्र राव जैसे निर्देशक का असर है। ये वही के राघवेंद्र राव हैं जो हिंदी सिनेमा में फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी को लेकर आए और जिन्होंने जितेंद्र को उनकी सेकंड इनिंग्स में फिर से सुपरस्टार बना दिया। जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अपने पापा के निर्देशक के बेटे को हिंदी सिनेमा का नया निर्देशक बनाया है। ट्रेलर बिल्कुल लल्लनटॉप है। फिल्म भी ऐसी ही होगी तो कंगना का नाम बॉक्स ऑफिस पर और रोशन होना तय है।