कान्ये ने ड्रेक पर धमकाने का आरोप लगाया

लॉस एंजेलिस, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट और कनाडाई रैपर ड्रेक के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कान्ये ने अब ड्रेक पर धमकाने का आरोप लगाया है। वेबसाइट ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कान्ये ने ट्वीट कर कहा, “ड्रेक ने मुझे फोन कर धमकाने की कोशिश की।”

कान्ये ने कई ट्वीट किए, कुछ में उन्होंने पिछले महीने हुए पुशा टी के टोरंटो शो का जिक्र किया, जिसका अंत हाथापाई के साथ हुआ था और चाकू मारे जाने के बाद एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था।

उन्होंने लिखा, “पुशा कॉन्सर्ट में जो बच्चा मंच पर चला गया था, उसकी हालत नाजुक है। तो ड्रेक, अगर मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को कुछ हुआ तो पहले संदिग्ध तुम होगे।”

उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया, “कान्ये वेस्ट के बिना कभी कोई ड्रेक नहीं होगा, इसलिए धमकाने की कोशिश मत करो।”

कान्ये ने कहा कि जिंदगी में कभी भी किसी ने भी उन्हें धमकाने की कोशिश नहीं की है।

सिंतबर में रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां के पति कान्ये ने इंस्टाग्राम पर इस अफवाह को लेकर ड्रेक को लताड़ लगाई थी कि 32 वर्षीय रैपर का किम के साथ प्रेम संबंध है। किम ने इसका तुरंत खंडन किया था।

कान्ये ने बाद में ड्रेक से माफी मांग ली थी।