कपिल देव ने ‘इस’ आरोप से आहत होकर, क्रिकेट सलाहकार समिति से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- टीम इंडिया की शान रहें और वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट सलाहकार समिति  से इस्तीफा दे दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत से जुड़े लोग और उनके फैंस सन्न रह गए हैं.

पिछले काफी समय से इंडियन क्रिकेट जगत में विवादों का दौर जारी है. फ़िलहाल हितों के टकराव मामले में कई नामी क्रिकेट हस्तियों से जवाब मांगे गए हैं, जिसमें कपिल देव, राहुल द्रविण और अंशुमान गायकवाड़ के नाम शामिल हैं. देश का गौरव रहे इन महान क्रिकेटरों से जवाब मांगे जाने का हर तरफ विरोध किया गया व इसे शर्मनाक कदम बताया गया, लेकिन यह मामला शांत नहीं हों सका. चर्चा है कि हितों के टकराव मामले में अपना नाम आने से कपिल देव आहत थे. इसीलिए उन्होंने अपने वर्तमान पद से इस्तीफा दे दिया है.

ईमेल भेज इस्तीफे की दी जानकरी

कपिल देव ने एक ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय और BCCI  के सीईओ राहुल जौहरी को भेजा है. इन्होंने इस ई-मेल में लिखा है कि, “क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा बनना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा, खासकर सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच का चयन करना खुशी की बात थी. मैं अब तुरंत प्रभाव से क्रिकेट सलाहकार समिति से इस्तीफा दे रहा हूं.”

मप्र क्रिकेट संघ के संजीव गुप्ता की शिकायत पर मामले ने पकड़ा तूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हितों के टकराव का मुद्दा मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता की एक शिकायत के बाद उठा है. गुप्ता ने कई खिलाड़ियों पर एक से अधिक पदों का लाभ लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद BCCI के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों को नोटिस जारी कर हितों के टकराव मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था.

 अंशुमान गायकवाड़ को देना होगा जवाब

हालांकि अब इस्तीफा देने के बाद कपिल देव का इस मामले से कोई लेने-देना नहीं रह गया है. वहीं क्रिकेट सलाहकार समिति के तीसरे सदस्य अंशुमान गायकवाड़ ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नही दिया है, इसलिए उन्हें नोटिस का जवाब देना होगा.