बॉक्स ऑफिस पर पिट सकती है करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2


मुंबई : समाचार ऑनलाइन – करण जौहर की कलंक के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरने के बाद अब वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ वापसी करने को तैयार है। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया स्टारर यह फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म का दूसरा पार्ट है। फिल्म ने तब बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इसके दूसरे पार्टी के भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए अच्छा कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन हम आपको बता दे कि कुछ ऐसे कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।Image result for soty 2

पब्लिक का रिस्पांस
करण जौहर ने फिल्म के पहले पार्ट से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लॉन्च किया था। इसके दूसरे पार्ट से भी वह ऐसे ही करने जा रहे हैं. फिल्म के सेकंड पार्ट से वह चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया को लॉन्च करने जा रहे हैं। लेकिन दर्शको में  इस फिल्म को लेकर कुछ  उत्साह नहीं है।

Image result for soty 2

ट्रेलर से नहीं प्रभावित हुए लोग
फिल्म के टेलर को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो दर्शक इससे कुछ खास प्रभावित नहीं हुए, फिल्म के ट्रेलर को न सिर्फ काम लाइक्स मिले बल्कि कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स ने ज्यादतर नेगेटिव रिस्पांस दिए। इसपर मिम्स बने और कुल मिलाकर यह तय हो गया कि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया।

Image result for soty 2

नए क्लेवर में पुराना माल
ट्रेलर को देखने के बाद एक बात जो समझ में आती है कि करण जौहर ने नए क्लेवर में पुरानी परोसने के मूड में है। पिछली बार फिल्म में एक लड़की और दो लड़के थे और इस बार दो लड़कियां और एक लड़का है। टाइगर श्रॉफ एक्शन हीरो है और उनसे वो सब कराने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सके।

Related image

कहानी और कंटेंट
आजकल फिल्में सिर्फ एक ही कांसेप्ट पर चल रही हैं और वो है फिल्म का कंटेंट। दमदार प्रमोशन के जरिये फिल्में माहौल बनाकर रिलीज़ तो कर ली जाती है लेकिन उनका बिज़नेस सिर्फ पहले दिन ही चलता है। इसके बाद दर्शक माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया के नेगेटिस रिएक्शन के जरिये रुक जाते हैं। धर्मा प्रोडक्शन की पिछली फिल्म इसी बुरी तरह पिट चुकी है।

Image result for soty 2

म्यूजिक और लिरिक्स
फिल्म के तीन गानें अब तक रिलीज़ किया जा चुके हैं और सभी गानों को जनता ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है गानें लोगों को प्रभावित नहीं कर पाए। किसी भी फिल्म के लिए जनता के दिल में जगह बनाने के लिए म्यूजिक एक बड़ा फैक्टर होता है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के मामले में कहानी जरा उल्टी नज़र आ रहे है। एक भी गाना दर्शकों की जुबां पर नहीं चढ़ पाया है।