‘आरके स्टूडियो’ को बेचे जाने की ख़बर पर करीना हुईं भावुक 

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
कपूर खानदान का ‘आरके स्टूडियो’ अब बिकने को तैयार है। बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर रहे राज कपूर ने 70 साल पहले मुंबई के चेंबूर में इस स्टूडियो को बनवाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर परिवार स्टूडियो बेचने के लिए बिल्डर्स, डेवलपर्स और कॉर्पोरेट्स से बातचीत कर रहा है। परिवार की तरफ से ऋषि कपूर ने कहा है कि हमने स्टूडियो को रेनोवेट कराया था लेकिन हर बार ऐसा करना मुमकिन नहीं है। कई बार ये जरूरी नहीं कि सारी चीजें आपके हिसाब से चलें। हम सभी इस बात से बेहद दुखी हैं।
राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर समेत पूरे परिवार ने मिलकर स्टूडियो के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।
हांलाकि इस खबर से अभिनेत्री करीना कपूर काफी दुखी हैं। क्योंकि उनकी काफी यादें जुड़ी हुई है। उनका कहना है कि उनका बचपन इस स्टूडियो की गलियों में गुजरा है और वो दादा राजकपूर को इस स्टूडियो के कारण काफी करीब मानती है।
[amazon_link asins=’B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’73933359-a9ed-11e8-aecd-fb346632b5eb’]
बता दें कि आरके स्टूडियो में आवारा, श्री 420 मेरा नाम जोकर और बॉबी के साथ कई और फिल्मों की शूटिंग हुई थी। इस स्टूडियो में बनी आखिरी फिल्म थी आ अब लौट चलें। 70 साल पुराने 2 एकड़ में फैले आरके स्टूडियो का निर्माण साल 1948 में किया गया था। इसका नाम महान शोमैन राज कपूर के नाम पर रखा गया था। काफी समय से स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं हो रहा था।
[amazon_link asins=’B0784BZ5VY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’97397b5f-a9ed-11e8-a740-d70683fd23b4′]
परिवार का कहना है कि पिछले साल आग लगने के बाद इसका पुनर्निर्माण कराना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है। पिछले साल 16 सितंबर को स्टूडियो में भयंकर आग लग गई थी। इस दौरान इसके कुछ हिस्से बुरी तरह से जल गए थे। कपूर खानदान की मानें तो स्टूडियो बेचने की एक वजह ये भी है कि आजकल कोई भी इतनी दूर शूटिंग के लिए आना नहीं चाहता क्योंकि उन्हें या तो अंधेरी या फिर गोरेगांव में लोकेशन आसानी से मिल जाते हैं।