कर्नाटक बजट : किसानों का 34 हजार करोड़ का कर्ज माफ

बेंगलुरु। समाचार ऑनलाइन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया। उन्होंने बजट में किसानों का 34 हजार करोड़ रुपए तक का कृषि कर्ज माफ करने की घोषणा की। बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण में 31 दिसंबर, 2017 तक के ऋण को माफ करने का फैसला किया गया है। हालांकि सरकारी अधिकारियों जिनके पास जमीन है वह इस ऋण माफी के दायरे से बाहर हैं। इसके साथ ही वह किसान भी जिन्होंने बीते 3 साल से इनकम टैक्स नहीं भरा है वह भी इस ऋण माफी का फायदा नहीं ले सकेंगे।

पेट्रोल-डीजल पर राज्य टैक्स में वृद्धि

कुमारस्वामी ने अतिरिक्त धन जुटाने के लिए बजट में पेट्रोल और डीजल पर राज्य टैक्स बढ़ाए जाने की घोषणा की। इसके तहत पेट्रोल पर अब 30 की बजाए 32 प्रतिशत राज्य टैक्स लगेंगे जबकि डीजल पर यह 19 से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल 1.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1 रुपए 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। बेंगलुरु में इंदिरा कैंटीन की लोकप्रियता को देखते हुए कुमारस्वामी ने 211 करोड़ की लागत से राज्य भर में इस तरह के 247 इंदिरा कैंटीन खोले जाने की घोषणा की है।