कर्नाटक उपचुनाव : रुझानों से भाजपा के सत्ता में बने रहने के संकेत

 

बेंगलुरू, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| कर्नाटक उपचुनाव में 15 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के शुरुआती रुझानों से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार दक्षिणी राज्य में सत्ता में बनी रहेगी। सभी विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के एक घंटे से अधिक के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भाजपा 8 और विपक्षी कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर एक-एक सीट पर आगे चल रही है।

भाजपा के प्रदेश इकाई के प्रवक्ता जी. मधुसूदन ने यहां आईएएनएस से कहा, “हमारे उम्मीदवार अथानी, कागवाड, गोकक, येलापुर, हिरेकुरु, विजयनगर, चिकबलापुर और रानीबेन्नुरु में आगे चल रहे हैं।”

सत्तारूढ़ दल को उपचुनाव में कम से कम सात सीटों पर जीत की जरूरत है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, विपक्षी जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) बेंगलुरु उत्तरी उपनगर में यशवंतपुरा में आगे चल रही है।

कांग्रेस बेंगलुरू मध्य के शिवाजीनगर में आगे चल रही है।

भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि जेडी-एस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा।