कर्नाटक : पहली बार एक मुस्लिम शख्स बना लिंगायत मठ का मुख्य पुजारी

बेंगालुरू: समाचार ऑनलाइन– उत्‍तरी कर्नाटक के गडग जिले में स्थित लिंगायत मठ ने बुधवार को अपने मुख्य पुजारी के रूप में एक मुस्लिम युवक को नियुक्त किया है. मठ के इस निर्णय ने सालों से चली आ रही पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है.

इस उच्च उपाधि पर आसीन होने के बाद 33 वर्षीय दीवान शरीफ ने कहा कि, मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं. मैं बसवेश्वरा के बताए पद चिन्हों पर चलूंगा. किसी ने भी मठ के प्रस्ताव को नाहीं अस्वीकार किया और नाहीं विरोध किया। मठ के सदस्यों और मेरे दोस्तों ने मेरी मदद की.

शरीफ ने कहा कि उनके माता-पिता ने बसवेश्वरा की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए, समाज की भलाई हेतु  उनकी संपत्ति और मुझे दान कर दिया था।

वहीं मठ प्रमुख मुर्गराजेंद्र कोरानेश्वर शिवयोगी ने कहा कि, “कोई भी जो बसवेश्वरा की शिक्षाओं का पालन करता है, वह स्वागत योग्य है। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म से आते हैं.”

गौरतलब है कि उत्तर कर्नाटक में स्थित, मुरुगराजेन्द्र कोरानेश्वरा शांतिधाम मठ आसुति गाँव में स्थित है. यह कलाबुरगी गाँव के 350 साल पुराने कोरानेश्वर संस्थान मठ के दायरे में आता है। गडग बेंगलुरु से 385 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है।