कर्नाटक राजनीतिक संकट : स्पीकर ने राज्यपाल से कहा 13 में से 8 इस्तीफे गैरसंवैधानिक

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाईन – भाजपा नेता शोभा करांदलजे द्वारा कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने को लेकर दावा किये जाने के बीच कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर के। आर। रमेश कुमार ने राज्यपाल को चिट्ठी लिख कह दिया है कि इस्तीफा दे चुके किसी भी विधायक ने उनसे मुलाकात नहीं की है। 13 में से 8 विधायकों का इस्तीफा गैर संवैधानिक है। बाकी 5 विधायकों को मैंने मेरे सामने पेश होने को कहा है। पहले मैं उनकी बात सुनूंगा बाद में कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। बीते तीन दिनों से राज्य में लगातार राजनीतिक उथलपुथल मची हुई है। मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें इस्तीफा देने वाले विधायक नहीं पहुंचे। वहीं, विधानसभा स्पीकर के। रमेश कुमार का कहना है कि उन्हें अभी किसी विधायक का इस्तीफा नहीं मिला है, जब तक विधायक उनसे नहीं मिलते हैं वह फैसला नहीं लेंगे। इसके बाद कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विधानसभा स्पीकर के दफ्तर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक स्पीकर के। आर। रमेश कुमार अपने चैम्बर में मौजूद नहीं थे। बीजेपी विधायक चैम्बर में रुके रहे।

आपस में लड़ रहे, इसलिए सरकार गिर रही : रीता बहुगुणा

कर्नाटक में हो रही राजनीतिक उठापटक पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस की एक दूसरे से बन नहीं रही है, इसलिए आपस में झगड़ा कर रहे हैं। इस वजह से उनकी सरकार खुद-ब-खुद गिर रही है। इसके लिए बीजेपी पर दोष लगाना ठीक नहीं है।
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक गोवा की जगह अब मुंबई की अज्ञात जगह पर !

कर्नाटक में गठबंधन सरकार के कांग्रेस के बागी विधायक को मुंबई से गोवा शिफ्ट करने की खबर आई थी। इस बारे में मंगलवार दोपहर बाद नई खबर आई कि उन्हें गोवा नहीं बल्कि मुंबई में ही किसी अज्ञात स्थान पर रुकवाया गया है। सूत्रों के अनुसार वहां उनके लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्था की गई है। पिछले दो दिनों से कांग्रेस-जेडीएस समेत दो निर्दलीय विधायक मुंबई के सोफ़ीटेल होटल में डेरा डाले हुए थे। होटल के बाहर सोमवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। निर्दलीय विधायक एच। नागेश ने भी गठबंधन का साथ छोड़ दिया, जिन्हें हाल में मंत्री बनाया गया था। सोमवार को कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि नागेश को बीजेपी के लोग ज़बरदस्ती उठा ले गए। इस बीच कांग्रेस और जेडीएस के सभी मंत्रियों से इस्तीफ़ा लिया गया ताकि विद्रोहियों को जगह दी जा सके।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच।डी। कुमारस्वामी ने 13 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद राज्य की कांग्रेस- जेडीएस सरकार के संकट में आने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में सोमवार को कहा कि उन्हें राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर कोई भय नहीं है और वह अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने पर ध्यान दे रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार यदि 13 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लेते है तो सत्तारूढ़ गठबंधन को बहुमत खोने के खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

इस बीच बीजेपी ने कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उनकी सरकार अल्पमत में है। पूर्व उपमुख्यमंत्री।आर। अशोक ने कहा, अगर उनमें कोई सम्मान और आत्मसम्मान बचा है, या अगर उन्हें कर्नाटक की संस्कृति और परंपराओं के बारे में पता है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस ने सरकार बचाने के लिए कदम बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के निवास पर यहां बैठक की, जिसमें कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।