‘पद्मावत’ के बाद अब ‘मणिकर्णिका’ पर करणी सेना की धमकी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – ‘पद्मावत’ के बाद ‘मणिकर्णिका’ पर करणी सेना की धमकी का खतरा मंडरा रहा है। इस बार उसके निशाने पर है कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी। बता दें कि बीते साल फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर देशभर में बवाल हुआ था। ‘पद्मावत’ का विरोध करने वाली करणी सेना ने फिल्म को बैन कराने के लिए देशव्यापी आन्दोलन किया था। जिसके बाद अब करणी सेना का नज़र मणिकर्णिका पर है।

कल करणी सेना ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज का विरोध किया। उनके मुताबिक उन्हें ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के ब्रिटिश अफसर संग रिलेशन पर आपत्ति है। उनका दावा है कि फिल्म में महारानी लक्ष्मीबाई को एक गाने पर डांस करते दिखाया गया है, जो देश की सभ्यता के खिलाफ है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत ने एक मीडिया पब्लिकेशन से बातचीत में कहा कि हमने देखा है कि फिल्म बनाने वाले किसी उद्देश्य के साथ खास सीन्स को दिखाने की स्वतंत्रता लेते हैं। अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम पहले भी इस तरह के मामलों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हमने फिल्म ‘पद्मावत’ को कई राज्यों में रिलीज नहीं होने दिया था। आगे उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ भी ‘पद्मवात’ की तरह ही अंजाम भुगतेगी। हमने इस फिल्म के निर्माताओं से कहा है कि वे पहले हमें फिल्म दिखाएं और उसके बाद रिलीज करें। अगर वे हमें बिना दिखाए इसे रिलीज कर देते हैं तो हम प्रॉपर्टी तोड़ेंगे और इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। बता दें कि महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ हिंदी और तेलगु भाषा में 25 जनवरी को रिलीज की जाएगी।