कसबा पेठ के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मेट्रो के शिवाजीनगर से स्वारगेट अंडरग्राउंड रूट के कसबा पेठ स्थित मेट्रो स्टेशन से बाधित होने वाले निवासियों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। जरूरत नहीं होते हुए भी कसबा पेठ में अंडरग्राउंड स्टेशन तैयार किया जा रहा है। परिसर के कुल 248 परिवारों के साथ 6 धार्मिक स्थल भी बाधित हो रहे हैं। परिसर के नागरिकों ने यह दावा किया है।
कसबा पेठ के अंडरग्राउंड स्टेशन से बाधित होने वाले निवासियों ने ङ्गकसबा पेठ निवासी नियोजित मेट्रो स्टेशन विरोधी संघफ की स्थापना की है। इस संघ के अमित शिंदे ने आवेदन के जरिए आंदोलन करने तथा मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने की चेतावनी दी है। प्रस्तावित अंडरग्राउंड स्टेशन बुधवार पेठ में था। वहां से बिना कारण उसे कसबा पेठ में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है। अंडरग्राउंड स्टेशन से बाहर आने के लिए लगने वाली जगह से 248 मकान बाधित हो रहे हैं। साथ ही 6 धार्मिक स्थलों का भी स्थानांतरण करना पड़ेगा।

इस बारे में चर्चा शुरू होने के बाद तत्काल पालकमंत्री व मेट्रो कंपनी को आवेदन दिया गया था, लेकिन इस पत्र पर ध्यान नहीं दिया गया। तीन बार आवेदन दिए गए, लेकिन एक बार भी चर्चा नहीं की गई। जरूरत नहीं होते हुए भी पुराने निवासियों को हक की जगह से हटाया जाएगा। उनका पुनर्वसन उनकी इच्छा के अनुसार करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन प्रत्यक्ष में उस बारे में कुछ भी चर्चा नहीं की जाती। कसबा पेठ पालकमंत्री गिरीश बापट का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां का मेट्रो स्टेशन रद्द होने तक निवासी आंदोलन करेंगे, आवेदन में यह स्पष्ट किया गया है।