Katraj Kondhwa Road | कात्रज-कोंढवा रोड के काम में गति! 50 पुलिस कर्मचारियों के साथ महावितरण के कार्यकारी अभियंता की नियुक्ति

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Katraj Kondhwa Road | कात्रज-कोंढवा रोड के काम को गति देने के लिए पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के निर्देशानुसार महावितरण की तरफ से कार्यकारी अभियंता रवींद्र आव्हाड को स्वतंत्र अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग ने ५० ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति की है. इससे इस सड़क के काम को गति मिलेगी.(Katraj Kondhwa Road)

पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कुछ दिनों पहले यहां का प्रत्यक्ष रुप से दौरा कर सड़क के काम में आने वाली अड़चनों को समझा था और अधिकारियों को आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए थे. इनमें प्रमुख रुप से ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की आवश्यकता के साथ सड़क की प्लानिंग में बन रही बाधा महावितरण के खंभों, विद्युत तारों और डीपी आदि को लेकर उत्पन्न होने वाली दिक्कतें अधिकारियों ने उनके सामने लाई थी.(Katraj Kondhwa Road)

ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ५० पुलिस कर्मचारी, सड़क की प्लानिंग में बाधा बनने वाले महावितरण के खंभों और विद्युत तारों को तुरंत स्थलांतरित करने के लिए महापालिका की तरफ से स्वतंत्र अभियंता उपलब्ध कराने के निर्देश पालकमंत्री पाटिल ने दिए थे. इसके अनुसार संबंधित सिस्टम ने तत्काल कार्यवाही की है.(Katraj Kondhwa Road)

ट्रैफिक पुलिस और महावितरण की कार्य तत्परता को लेकर पालकमंत्री ने दोनों सिस्टम का अभिनंदन किया है. महावितरण के खंभे और विद्युत तारों को हटाने के बाद एक लाइन का काम तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है.