केरल : जीवन की स्थिति पर रोना गलत; नींबू पानी बेचने वाली महिला बनी सब इंस्पेक्टर 

 

केरल (kerala hindi news) 28 जून : आपकी इच्छाशक्ति और आपके  मन में  विश्वास होना चाहिए  कि हमें सब कुछ मिल सकता है. इसी तरह से  नींबू पानी बेचने वाली केरल (Kerala) की ऐनी  को सफलता मिली और वह पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) बन गई है।

केरल (Kerala) के तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram) जिले के कंजीरामकुलम (Kanjiramkulam)में रहने वाले एसपी ऐनी  जब  21 वर्ष की थी तो वह पति से अलग हो गई।  उस वक़्त उसके माता-पिता ने उसे 8 महीने के बच्चे के साथ स्वीकार करने से मना कर दिया।  इसके बाद वह अपने दादी के घर में रहने लगी।  घर से बाहर निकल कर सामान बेचने से लेकर नींबू शरबत बेचने तक उसने इस समय को बढे कष्ट से पार किया।

कई समस्याओं का सामना करते हुए ऐनी ने समस्याओं के सामने हार नहीं मानी और उसका डट कर सामना किया।  फ़िलहाल ऐनी 31 साल की है।  उसने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की है।  ऐनी ने शनिवार को वर्कला पुलिस स्टेशन (Varkala Police Station) में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।  उनके कार्यभार ग्रहण करने पर कई नेताओं और कलाकारों ने उनका अभिनंदन किया है।

डिग्री के पहले वर्ष की पढाई के दौरान उसने आपने माता-पिता दवारा पसंद किये गए लड़के के साथ शादी की।  लेकिन इसके बाद वह पति से अलग हो गई और अपनी दादी के घर में रहने लगी।  ऐसी स्थिति में उसने अपनी पढाई की उपेक्षा नहीं की।  इसके बाद उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और इसके बाद डिस्टेंस लर्निंग के जरिये पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
इसलिए किया बॉयकट 
ऐनी ने अपने घर जाकर सामान बेचने से लेकर बीमा पॉलिसी  बेचने तक का प्रयास किया।  लेकिन जब तक उन्हें सफलता नहीं मिली उन्होंने नींबू शरबत और आइसक्राइम बेचने की शुरुआत की।  लेकिन एक बड़े शहर में सिंगल मदर होने की वजह से उन्हें कोई भी किराया देने को तैयार नहीं था।  इसकी वजह से उन्हें कई बार जगह बदलना पड़ा. इस दौरान लोगों की गंदी नज़र से बचने के लिए बॉयकट हेयर स्टाइल रखने का निर्णय लिया।

बनी सिविल पुलिस अधिकारी 
ऐनी के एक रिश्तेदार ने उन्हें पुलिस अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने के लिए कहा।  उन्होंने ऐनी को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पैसे भी दिए।  2016 में उन्हें सफलता मिली और वह पुलिस अधिकारी बन गई।  तीन वर्ष के बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की।  डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उन्होंने  शनिवार को वर्कला पुलिस स्टेशन में प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के पदभार ग्रहण  किया।

ऐनी ने कहा कि मुझे आईपीएस अधिकारी के रूप में देखने की मेरे माता-पिता की इच्छा थी।  इसके लिए मैंने मेहनत और पढ़ाई की।  नौकरी पाना मेरा मिशन था।  जीवन की स्थिति पर रोने का कोई फायदा नहीं है।  हमारे लिए छलांग लगाना आवश्यक है।  जब तक हम अपना लक्ष नहीं तय करते है हम पराजित होते रहेंगे।