पाकिस्तान के लाहौर में खालिस्तानी नेता  हैप्पी PhD की हत्या, आरएसएस नेताओं की हत्या का था आरोप 

लाहौर, 28 जनवरी – खालिस्तानी नेता हरमीत सिंह उर्फ़ हैप्पी PhD की पाकिस्तान के लाहौर की एक मस्जिद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पाकिस्तान के कुछ स्थानीय गैंग पर हत्या का शक जताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स सप्लाई के पैसे के विवाद के बाद हरमीत सिंह उर्फ़  हैप्पी PhD ही हत्या की गई।
हरमीत सिंह पंजाब पुलिस के मोस्ट वांटेड लिटस में शामिल है. उस  पर अमृतसर में हैंड ग्रेनेड हमले की साजिश और पंजाब में आरएसएस और शिवसेना नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इसके साथ ही वह पाकिस्तान में बैठकर भारत में ड्रग्स सप्लाई और खालिस्तान समर्थक आतंकियों के स्लीपर सेल और टेरर मोडूयल खड़े करने की साजिश कई सालो से रच रह था.
 हरमीत सिंह उर्फ़  हैप्पी PhD खुद को खालिस्तान लिब्रेशन फाॅर्स का चीफ था और आईएसआई के इशारे पर पिछले कई सालो से पाकिस्तान मे रह रहा था.
हरमीत सिंह की पाकिस्तान में हत्या होना उन खालिस्तानी आतंकियों के लिए खतरे की घंटी है, जो पंजाब से भागकर पाकिस्तान में आईएसआई की शह पर पिछलेर कई सालो से भारत के खिलाफ आंतकी साजिश की प्लानिंग में लगे है और पाकिस्तान को अपना मददगार और हिमायती मानते है.