कियारा आडवाणी हुई Oops मूवमेंट के शिकार! – Video Viral

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने हॉट लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। कियारा ने अपनी खूबसूरती और ऐक्टिंग से बॉलीवुड जगत में अपना लोहा मनवा रही है। वह जल्दी अपनी आने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नज़र आएगी। इस फिल्म में उनके साथ शहीद कपूर नज़र आएंगे। हाल ही में कियारा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा ऊप्स मूवमेंट के शिकार होते दिख रही है।

वीडियो में कियारा हॉट वनपीस में नज़र आ रही है। इस वीडियो में वह मीडिया को पोज देती नज़र आ रही है। इस दौरान वह सीढ़ी से ऊपर चढ़ती है और जैसे ही पीछे से आगे की और मुड़कर मीडिया को पोज देती है इस दौरान वो ऊप्स मूवमेंट के शिकार हो जाती है। हालांकि कियारा सही समय पर अपने आप को संभाल लेती है। इस दौरान वह बेहद सेक्सी नज़र आ रही है। वह शार्ट वनपीस में नज़र आ रही है।

इस वीडियो को फैंस लगातार प्ले कर-कर के देख रहे है। किराया का क्यूट अंदाज सबको बड़ा पसंद है। कियारा फिल्म ‘कबीर सिंह के साथ-साथ ‘गुड न्यूज’ में भी जल्द नज़र आने वाली है।