इंस्ट्राग्राम की चैटिंग में फंसे युवक का अपहरण

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  इंस्टाग्राम पर हुई पहचान और चैटिंग पर युवती के बुलाने पर उससे मिलने गए युवक को अगवा कर लिए जाने की वारदात सामने आई है। इस वारदात की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आई पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने नाकाबंदी में अपहृत युवक को सही सलामत छुड़ाकर 24 घन्टे के भीतर सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बुधवार की रात नौ बजे के करीब हिंजवड़ी आईटी पार्क फेज तीन से देहूरोड के बीच यह पूरी घटना घटी।
सूरज संजय कोली (22, निवासी आकुर्डी. मूल निवासी करोले, पंढरपूर, सोलापुर) ऐसा अपहृत और छुड़ाए गए युवक का नाम है। उसने इस बारे में हिंजवडी पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार आदित्य कोडगी, गणेश पुरी, वैभव उपाडे, रुतिक जाधव, शुभम वालके, बाला लोखंडे, सुप्रिया आव्हाड और उनके अन्य चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से गणेश समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, सूरज और गणेश पुरी की आपस में नहीं बनती थी। इसके चलते उसने अपने दोस्त मोन्या कदम और दूसरे साथियों के साथ मिलकर सूरज को अगवा करने का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक सुप्रिया आव्हाड के इंस्ट्राग्राम एकाउंट से सूरज के साथ दोस्ती की और उसके साथ चैटिंग शुरू की गई। सुप्रिया ने बीती रात सूरज को हिंजवडी फेज तीन स्थित टिनेल्स टाऊन सोसायटी में मिलने के लिए बुलाया। इसके अनुसार सूरज अपनी दोपहिया से सुप्रिया को वहां मिलने गया। जैसे ही सूरज सोसायटी के पास पहुंचा वहां आदित्य गोडगी ने अपनी दोपहिया से उसकी दोपहिया को टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर गया तब गणेश ने उसके गले से एक लाख रुपए मूल्य की साढ़े तीन तोला की सोने की चेन छीन ली और देसी कट्टा सूरज की कमर पर लगा कर उसे दोपहिया पर बिठाकर अगवा कर लिया। सूरज के मित्र ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी जानकारी दी। आरोपियों की बातचीत में वाकड के काला खड़क इलाके का नामोल्लेख किया था। इसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया और सूरज को उनकी चुंगुल से छुड़ा लिया।
युवती समेत 4 आरोपियों की तलाश जारी
हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी से मिली जानकारी के अनुसार, इस वारदात की खबर मिलने के बाद हिंजवड़ी पुलिस और क्राइम ब्रांच के दोनों युनिट आरोपियों की तलाश में जुट गए। नाकाबंदी में अभिजीत उर्फ गणेश अशोक पुरी (20) निवासी रूपीनगर, निगड़ी, पुणे, वैभव बालासाहेब उपाडे (18) निवासी घरकुल, चिखली, पुणे, रुतिक प्रकाश जाधव (19) निवासी संभाजीनगर, चिखली, पुणे को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की गई और थेरगांव इलाके से चार और आरोपियों को धरदबोचा गया। उनमें गणेश उर्फ बालू विलास चव्हाण (18), आनंद किशोर वाल्मीकि (23), बाबासाहेब वसंत रोकड़ (24), रविंद्र मधुकर भवाल (22) सभी निवासी काला खड़क, वाकड़, पुणे को भी हिरासत में लिया गया। अब एक युवती समेत चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।