व्यापारी का अपहरण कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में फरार आरोपी हिरासत में

पुणे | समाचार ऑनलाइन – पुणे में कुछ दिनों पहले व्यापारी का अपहरण कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगनेवाला फरार आरोपी को खडक पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया था। व्यापारी का अपहरण कर 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में खडक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिस आरोपी को खडक पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह काफी शातिर आरोपी है। इससे पहले शातिर आरोपी ने पुणे में दो से तीन लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बेटिंग के दौरान छापा; दो गिरफ्तार

खडक पुलिस को उनके खबरी द्वारा आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी कि वह भवानी पेठ आनेवाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ने के लिए भवानी पेठ गई थी, लेकिन आरोपी को पुलिस को आने की भनक लग गई थी और पुलिस को पास आते देख वह वहां से भागने लगा था। पुलिस ने भवानी पेठ से हडपसर तक आरोपी का पीछा किया और आखिरकार फिल्मी स्टाइल में शातिर आरोपी सुयश वाघमारे को हिरासत में लिया है।
ज्ञात हो कि टिंबर मार्केट से एक व्यापारी को अपहरण किया गया था और 20 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षित अपहरणकर्ताओं से छुड़वा लिया था और एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसमें दो साथीदार फरार थे। उसमें से एक आरोपी को खडक पुलिस ने कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया और साथ ही इससे पहले भी पुणे लूटपाट के अपराध किए जाने की बात भी पुलिस को बतायी।