किम जोंग उन वियतनाम दौरे के बाद प्योंगयांग लौटे

प्योंगयांग (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन वियतनाम की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा समाप्त करने के बाद और हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक के बाद प्योंगयांग लौट आए हैं। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से एफे की रिपोर्ट के अनुसार किम की बख्तरबंद ट्रेन मंगलवार तड़के तीन बजे प्योंगयांग स्टेशन पर पहुंची।

केसीएन ने अपनी रिपोर्ट में हनोई में 27 और 28 फरवरी को किम और ट्रंप के बीच हुई बैठक के बारे में जिक्र नहीं किया, हालांकि उत्तर कोरियाई मीडिया ने एक मार्च को इस बैठक के बारे में कहा था कि यह सकारात्मक रही।

बैठक समय से पहले ही समाप्त हो गई और इसमें उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण और उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों पर कोई सहमति नहीं बनी। हालांकि, दोनों पक्षों ने खुला संवाद बनाए रखने और निकट भविष्य में उच्चतम स्तर की एक और बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।