ऑफिस जाने के पहले जान लें क्या हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम

पुणे : समाचार ऑनलाइन – नए साल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली समेत कई शहरों में आज भी तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। पुणे में जहां पेट्रोल 73.98 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 64.27 रुपए लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती हुई है। जहां पेट्रोल की कीमत 73.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल के दामों में 20 पैसे की कटौती के बाद यह 65.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बात करे देश की राजधानी दिल्ली की तो वहां पेट्रोल 68.29 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 62.26 रुपए लीटर मिल रहा है।

और कम होने के आसार –
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। जानकारों के मुताबिक कच्चे तेल की गिरती डिमांड और ज्यादा उत्पादन के चलते अभी कच्चे तेल की कीमतें कम हैं। आगे कुछ दिनों तक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है और उम्मीद है कि इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें दो से तीन रुपए और कम हो सकती हैं।