ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले कोहली ने दिया बड़ा बयान

ब्रिसबेन | समाचार ऑनलाइन – भारत-आस्ट्रेलिया सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। श्रृंखला की शुरूआत से पहले आक्रामकता को परिभाषित करते हुए विराट ने कहा कि  उनकी टीम ने कभी किसी चीज की ‘शुरूआत’ नहीं की है, लेकिन विरोधी टीम के सीमा लांघने पर वह आत्मसम्मान की रक्षा के लिये जरूर खड़ी होगी। मालूम हो कि भारत और आस्ट्रेलिया बुधवार को पहला टी20 मैच खेलेंगे।

कोहली ने कहा कि आक्रामकता इस पर निर्भर करती है कि मैदान पर क्या हालात हैं। यदि विरोधी टीम आक्रामक है तो आपको जवाब देना होगा। भारत कभी भी शुरूआत नहीं करता, लेकिन आत्मसम्मान का दायरा हम तय करते हैं। इसे लांघने पर हमें जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आक्रामकता का यह भी मतलब होता है कि टीम के भीतर आप हालात से कितने जुड़े हुए हैं और हर विकेट के लिये कितने प्रयास कर रहे हैं। यह भाव भंगिमा में झलक जाता है। बल्लेबाज बिना कुछ कहे आक्रामक हो सकते हैं।

हालांकि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने विराट के इस बयान से असहमति जताई है। उन्होंने कहा था कि वह टकराव के मौके नहीं तलाशते हैं।  कोहली ने कहा कि मेरे लिये आक्रामकता का मतलब जीतने के लिये खेलना और अपनी टीम के लिये हर मैच जीतना है। हर किसी के मायने अलग होंगे, लेकिन मेरे लिये हर हालत में मैच जीतना और टीम को 120 प्रतिशत देना आक्रामकता है।

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना आस्ट्रेलियाई टीम भले ही कमजोर लग रही हो, लेकिन कोहली को उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों पर लगा प्रतिबंध कम करने से इनकार कर दिया है। विराट ने कहा कि किसी भी टीम के लिये अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को खोना अच्छा नहीं है, मगर इसके बावजूद उनके पास बेहतरीन क्रिकेटर हैं। हमें आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।