सीएम केजरीवाल पर सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमला हुआ है। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के चेंबर के बाहर अरविंद केजरीवाल पर अज्ञात शख्स ने मिर्च फेंकी और उनके साथ धक्कामुक्की भी की। जिसके चलते उनका चश्मा भी टूट गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया है। सीएम केजरीवाल पर मिर्च फेंकने वाले का नाम अनिल कुमार (40) है और वह नारायणा का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि केजरीवाल जब लंच करने जा रहे थे, तब उन पर मिर्ची पाउडर फेंका गया। खबरों के अनुसार अनिल विजिटर एरिया में केजरीवाल का इंतजार कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल उसकी तरफ आए उसने मिर्च पाउडर फेंक दिया। उसने सिगरेट के पैकेट में मिर्ची पाउडर छुपाया हुआ था। आम आदमी पार्टी का कहना है कि सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। ऐसे में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है।

केजरीवाल पर यह हमला दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर किया गया।  इस संबंध में दिल्ली सचिवालय के मीडिया सेंटर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। वहीं, भाजपा ने इस हमले की निंदा की है।