ICC रैंकिंग में कोहली टॉप पर, ‘इतने’ नंबर पर रहाणे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आईसीसी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग सामने आई है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर है। बता दें कि यह टेस्ट रैंकिंग है। जिसमें विराट शीर्ष पर तो वही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर है। कोहली 928 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। स्मिथ विराट से 17 अंक पीछे है, जबकि केन विलियमसन 864 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।

बात करें बाकि खिलाड़ियों की तो चेतेश्वर पुजारा (791) ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, लेकिन रहाणे सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी जगह पाकिस्तान के बाबर आजम ने ली है। भारत की तरफ से शीर्ष 20 में शामिल अन्य बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (12वें) और रोहित शर्मा (15वें) शामिल हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने छठा स्थान बरकरार रखा है। गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस शीर्ष पर हैं। टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत 360 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (216), पाकिस्तान (80), श्रीलंका (80), न्यूजीलैंड (60) और इंग्लैंड (56) का नंबर आता है।