कोल्हापुर: बेटे की चाह में बेटी को जहर देकर मारा

कोल्हापुर: समाचार ऑनलाइन- कोल्हापुर में लड़के की चाह में माता-पिता ने दो महीने की बेटी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। डॉक्टरों की वजह से यह मामला सामने आया है। आरोपियों के नाम जयश्री प्रकाश पाडवे (21) और प्रकाश बंडू पाडवे (28) है। दोनों कोल्हापुर के शाहूवाडी में अपने बच्चों के साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 15दिसंबर तक पुलिस कस्टडी  में भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रकाश पाडवे व जयश्री पाडवे को पहले से एक बेटी है, वो चाहते थे कि दूसरा बच्चा बेटा हो। लेकिन जब दूसरी बार भी बेटी हुई तो दोनों ने उसे जहर देकर मार दिया। जयश्री घर-घर जाकर काम करती है और प्रकाश पडावे कोल्हापुर स्थित बार का कर्मचारी है।  आरोपियों ने अपनी दो महीने की बच्ची के खाने में थिमेट नामक जहरीला पदार्थ मिला दिया था। बच्ची की तबीयत खराब होने का नाटक कर उसे अस्पताल भी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जब बच्ची के पोस्टमॉर्टम की बात कही तो जयश्री ने इसका विरोध किया। हालांकि, डॉक्टरों ने विरोध के आगे न झुकते हुए पोस्टमॉर्टम किया और सच्चाई सबके सामने आ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

कोल्हापुर स्थित फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में थिमेट नामक जहरीले पदार्थ की वजह से बच्ची की मौत का खुलासा हुआ है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में दंपति ने अपना अपराध भी कबूल किया है।