तृणमूल के लाखों कार्यकर्ता रैली से पहले कोलकाता पहुंचे

कोलकाता (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पूरे पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक शुक्रवार को शहर भर में उमड़ पड़े। तृणमूल के समर्थकों का यह हुजूम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के यूनाइटेड इंडिया रैली के एक दिन पहले उमड़ा है। इस रैली के जरिए बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ताकत प्रदर्शित करना चाहती हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं रखना चाहता। पार्टी नेतृत्व के अनुसार, करीब चार-पांच लाख लोग सड़क, रेल व जल मार्ग के जरिए विपक्ष की ताकत को देखने व सुनने के लिए शहर में शुक्रवार तक पहुंच चुके हैं।

अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों से हजारों समर्थक लाने के अलावा पार्टी नेताओं ने उनके भोजन, रहने व सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। सुबह से उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से सियालदह स्टेशन करीब 70,000 कार्यकर्ता पहुंचे हैं। लोग कटिहार एक्सप्रेस, उत्तर बंग एक्सप्रेस, पदातिक एक्सप्रेस व कंचन कन्या एक्सप्रेस से यहां पहुंचे हैं। राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने आईएएनएस से कहा, “ज्यादातर लोग कंचनजंगा एक्सप्रेस से शाम को पहुंचेंगे। अन्य 7,000 लोग कोलकाता रेलवे स्टेशन (चितपुर) पहुंचे हैं।” मलिक, सियालदह स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आगमन की निगरानी कर रहे थे।