चुनाव नतीजों से तनाव में आए लालू, छोड़ा खाना

रांची : समाचार ऑनलाइन – चुनाव नतीजों के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के तनाव बढ़ने की खबर सामने आ रही है। लालू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे है। उनका इलाज झारखंड की राजधानी रांची में स्थित रिम्स में चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक, लालू प्रसाद की दिनचर्या लगातार बिगड़ रही है। बता दें कि तीन दिनों से लालू न तो सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं।

लालू प्रसाद का इलाज कर रहे प्रोफेसर डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू सुबह में नाश्ता तो किसी तरह कर लेते हैं, लेकिन दोपहर का खाना नहीं खा रहे हैं। इस तरह वे सुबह में नाश्ता करने के बाद सीधा रात को खाना खाते हैं, जिसके कारण उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है। डॉक्टर ने बताया कि तनाव के कारण उनकी यह स्थिति बनी है। डॉ. उमेश प्रसाद ने लालू को काफी समझाया। उनसे कहा कि उनकी सेहत ठीक नहीं है, इसलिए समय से खाना और दवा लेना काफी जरूरी है। अगर समय से खाना नहीं खाएंगे तो दवा देने में मुश्किल होगी। इससे उनकी सेहत पर बुरा असर होगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम वाले दिन लालू प्रसाद सुबह 8 बजे से ही टीवी खोलकर देख रहे थे। इस दौरान जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आने शुरू हुए उनकी उदासी बढ़ती चली गई। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वे टीवी बंद करने के बाद सो गए। बता दे कि लालू की ऑटोबायोग्राफी ‘गोपालगंज टू रायसीना’ नलिन वर्मा लिख रही है। नलिन वर्मा ने कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद की ऑटोबायोग्राफी ‘गोपालगंज टू रायसीना’ उन्हें सौंपी है। ऑटोबायोग्राफी में उनके 50 साल के राजनीतिक जीवन को दर्शाया गया है।