सिर्फ 50% काम कर रही है लालू प्रसाद की किडनी, डॉक्टर की ‘इस’ सलाह पर बने शुद्ध शाकाहारी

रांची : समाचार ऑनलाइन – बिहार की राजनीति में अपनी पैठ रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की हालत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. कोर्ट के आदेश के बाद काफी लंबे समय से उनका का रिम्स (RIIMS) में ईलाज चल रहा है. हाल ही में सामने आया है कि लालू की किडनी का सिर्फ 50% हिस्सा ही काम कर रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए RIIMS के डॉक्टर्स ने उनके प्रोटीन युक्त पदार्थ व नॉन-वेज (एनिमल प्रोटीन) खाने पर बैन लगा दिया है. इसके बाद अब लालू शुद्ध शाकाहारी बन गए हैं.

शनिवार को लालू प्रसाद के हेल्थ चेकअप के बाद मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनके चिकित्सक डॉक्टर डीके झा ने यह जानकारी दी है.

लालू का किडनी फंक्शन घट कर 37% हुआ

डॉक्टर डीके झा ने इस दौरान बताया कि, लालू प्रसाद यादव किडनी के स्टेज 3 A के मरीज हैं. पिछले 13 महीनों उनकी हालत स्थिर बनही हुई है. गत सप्ताह उनकी किडनी 60% काम कर रही थी, लेकिन अभी किडनी फंक्शन घटकर 50% रह गया है. डॉक्टर झा के मुताबिक, जब लालू यादव का किडनी फंक्शन घट कर 37 % रह गया था, जो की गंभीर है. इसलिए उनके आहार में सभी तरह के प्रोटीन पर रोक लगा दी गई थी. इस कारण पिछली बार किडनी 60 % काम करने की रिपोर्ट आई थी. लेकिन यह दोबारा 50% पर स्थिर हो गई है.

दर्जन भर से अधिक बीमारियों की जकड़ में हैं लालू प्रसाद

लालू यादव को अनियंत्रित हृदयगति, ब्लड प्रेशर, किडनी रोग, डायबिटिक न्यूरोपैथी, मधुमेह, आंख की समस्या सहित कई बीमारी की समस्या है.

 

visit : http://punesamachar.com