मीना मंगेशकर-खड़ीकर द्वारा रचित लता मंगेशकर का जीवन परिचय!

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

लता मंगेशकर पर लिखी हुई मीना मंगेशकर खड़ीकर द्वारा रचित ‘मोठी तिची सावली’ किताब जल्द ही प्रकाशित होने वाली हैं। हाल ही मैं प्रभु कुंज में हृदयेश आर्ट्स द्वारा आयोजित की गयी पत्रकार सम्मेलन मैं पंडित हृदयनाथ मंगेशकर, मीना मंगेशकर-खड़ीकर, उषा मंगेशकर, प्रकाशक आप्पा परचुरे, लेखक प्रवीण जोशी, हृदयेश आर्ट्स के अध्यक्ष अविनाश प्रभावलकर इनकी उपस्थिति मैं इस पुस्तक प्रकाशन का खुलासा हुआ। लता मंगेशकर की छोटी बहन मीना मंगेशकर खड़ीकर ने यह किताब के द्वारा लता दीदी के जीवन के अनेक पैलुओं पर रौशनी डाली हैं। मीना मंगेशकर खड़ीकर द्वारा रचित ‘मोठी तिची सावली’ यह किताब परचुरे प्रकाशन मंदिर द्वारा पब्लिश की जायेगी।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8b79e1ec-bd89-11e8-b8c3-0d7d07b706db’]

28 सितंबर को लता दीदी के 90 वें वर्ष की शुरुआत के अवसर पर, शाम 6:30 बजे, रविंद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी में हृदयेश आर्ट्स द्वारा यह पुस्तक प्रकाशन समारंभ आयोजित किया गया है। इस समारंभ के बाद हृदयेश आर्ट्स के अविनाश प्रभावलकर की अध्यक्षता मैं ‘स्वरगंधार’ के सहयोग से ‘आनंद घन’ यह लता दीदी ने स्वरबद्ध की हुई गानोंका कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

वाकड परिसर में हुई इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी

[amazon_link asins=’B075FY4RWK,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c0a2533e-bd8a-11e8-a045-47106441f0ba’]