गड्ढों की सियासत में विपक्षी नेता की छलांग; शुरू की ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ मुहिम

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

राज्यभर में शुरू गड्ढों की सियासत में पिंपरी चिंचवड़ मनपा के विपक्षी दल के नेता दत्ता साने ने भी छलांग लगा दी है। सड़कों पर बने गड्ढों से हो रहे हादसों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले द्वारा चलाई गई ‘सेल्फी विथ गड्ढे’ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए विपक्ष के नेता ने ‘गड्ढों के साथ सेल्फी भेजें और सौ रुपये इनाम पाएं’ योजना की घोषणा की है। उनकी यह घोषणा भले ही शहर के 85 फीसदी गड्ढे पाटने का दावा करने वाले मनपा प्रशासन के मुंह पर तमाचा हो लेकिन सड़कों की अवस्था देखकर उनकी जेब को लाखों की चपत लगने की संभावना को तेज कर दिया है।

राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर अपनी स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी देने के कुछ ही देर बाद विपक्षी दल के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नगरसेवक दत्ता साने ने एक संवाददाता सम्मेलन में ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ की घोषणा की। इससे पहले जब राज्य के लोकनिर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गड्ढे दिखाओ इनाम पाओ की योजना घोषित की थी तब राष्ट्रवादी की सांसद सुप्रिया सुले ने यह मुहिम चलाई थी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेताओं के साथ राज्यभर के कार्यकर्ताओं ने सेल्फी भेज भेजकर पाटिल की नींद हराम कर दी थी। अब मनपा के विपक्षी नेता ने इस मुहिम का अगला पड़ाव शुरू कर सत्तादल भाजपा को नींद से जगाने की कोशिश की है।

संवाददाता सम्मेलन में साने ने इस योजना की घोषणा करते हुए बताया कि, शहरवासी शहर की सड़कों के गड्ढों के साथ अपनी सेल्फी लेकर अपने व्हाट्सएप नम्बर 9822199599 या 9970037513 पर भेजने की अपील की है। फेसबुक पर ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ पेज पर सेल्फी टैग कर भी इस इनामी घोषणा का हकदार बना जा सकता है। तीन माह पूर्व ही शहर की सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण किया गया था। बरसात ने इन कामों के दर्जे की पोलखोल कर रख दी है। मनपा के भ्रष्ट कामकाज से शहरवासियों को शारिरिक, आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते सप्ताह महापौर नितिन कालजे ने दो दिन के भीतर सभी सड़कें गड्ढ़ेमुक्त बनाने के आदेश दिए थे, प्रशासन ने उनके आदेश को भी ताक पर रख दिया है। यह आरोप भी विपक्ष के नेता ने लगाया है।