जानें अभिनंदन कैसे जा पहुंचे पाकिस्तानी सरजमीं पर, पूरी कहानी

पुणे समाचार : ऑनलाइन समाचार – भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह तिलमिला गया। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से कायराना हरकत करते हुए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ऍफ़ 16 एलओसी पार करने की कोशिश की। फ़ौरन इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत के लड़ाकू विमान दो ‘मिग 21’ और दो अन्य लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी। इस कार्रवाई के दौरान एक भारतीय लड़ाकू विमान ‘मिग 21’ क्रैश होकर बडगाम में जा गिरा। वहीं दूसरा ‘मिग 21’ अभिनंदन द्वारा उड़ाया जा रहा था। दुश्मन लड़ाकू विमान ऍफ़ 16 को जवाब देने के लिए अभिनंदन पीओके में जा घुसे और वहां ‘ऍफ़ 16’ जैसे ताकतवर विमान को ढेर कर दिया।

इस दौरान अभिनंदन ‘मिग 21’ विमान से अपना नियंत्रण खोते देख वह पैराशूट लेकर विमान से कूद गया। पाकिस्तान के जाने माने डॉन न्यूज़ पेपर के मुताबिक अभिनंदन जब विमान से कूदा उस वक़्त तक वो भारतीय सीमा के अंदर था, लेकिन निचे आते-आते वो पाकिस्तान के सरजमीं पार आ गिरा। डॉन ने अपने अख़बार में वहां मौजूद स्थानीय लोगों का हवाला देते हुआ लिखा है कि जैसे ही अभिनंदन वहां जा गिरा उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि यह भारत या पाकिस्तान है। इस दौरान भीड़ से एक युवक ने झूठ बोलते हुए कहा कि यह भारत है। जिसके तुरंत बाद अभिनंद ने चैन की सास लेते हुए भारत माता की जय का नारा लगाया। दरअसल डॉन अख़बार के मुताबिक वहां के स्थानीय लोगों ने एक विमान यानि ‘मिग 21’ को निचे गिरते हुए देखा इस दौरान विमान से धुआँ निकल रहा था और अभिनंदन पैराशूट लेकर नीचे आ रहा था। जिसे देखकर लोगों की भीड़ लग गयी।

इन सब के बीच अभिनंदन जमीन पर गिरते ही भारत माता की जय के नारे लगाए। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने नारे का समर्थन नहीं किया। जिसके बाद अभिनंद समझ गया और वो भारतीय सीमा की और जा दौड़ा। हालांकि इससे पहले भीड़ ने उसे घेर रखा था। वह अपना बचाव करने के लिए अपना पिस्तौल निकाला और हवा में फायरिंग करते हुए भीड़ को दूर किया। जैसे ही वह भारत की सीमा की और जा दौड़ा भीड़ उस पर पत्थर से मारने लगा। इस दौरान अभिनंदन एक तालाब में जा कूदा। डॉन के मुताबिक इतने में किसी अधिकारी ने उसके पैर में गोली चला दी और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आनन-फानन में पाकिस्तानी सेना को इसकी जानकारी मिलते ही वो फ़ौरन घटनास्थल पर पंहुचा और भीड़ से बचाते हुए अभिनंदन को अपने साथ ले गए। अख़बार में बताया कि वह भारत के सीमा से 7 किलोमीटर दूर गिरा था।